Entertainment
शाहिद कपूर पर कभी जान लुटाती थी ये एक्ट्रेस, शादी के बाद सामने आया नाम | Naila Grewal crush on Shahid Kapoor Upcoming Movie ishq vishk rebound

नैला ग्रेवाल ने बताया राज की बात
मूल फिल्म ‘इश्क विश्क’ से प्रभावित होने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”मैंने ‘इश्क विश्क’ कई बार देखी है और बड़े होते हुए शाहिद कपूर मेरे क्रश हो गए थे। अब इस फिल्म के नए वर्जन ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में अवसर पाना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है। यह एक क्लासिक को फिर से देखने का एक शानदार अवसर है।
फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड में दिखेगा नैला का जलवा
‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में नैला के अलावा रोहित सराफ, पश्मीना रोशन और जिबरान खान भी हैं। फिल्म का निर्देशन निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने किया है।
नैला को रवि किशन के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई स्ट्रीमिंग सीरीज ‘मामला लीगल है’ में भी देखा गया था। यह सीरीज अब अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है।