DSP’s Strategy Based ETF – डीएसपी का स्ट्रैटेजी पर आधारित ईटीएफ

पैसिव फंड लॉन्च करने वाली पहली कंपनी

मुंबई. डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने डीएसपी निफ्टी 50 इक्वसल वेट ईटीएफ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्सट पर आधारित भारत का पहला एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड है। इक्वनल वेट इंडेक्सश में प्रत्येक शेयर को समान वेट मिलता है। इस प्रकार यदि यह युक्ति निफ्टी 50 के लिए लागू की जाए तो इक्वसल वेट इंडेक्सई उन्हीं 50 कंपनियों का स्वामित्व लेगा जो निफ्टी 50 में हैं। इसमें प्रत्येक कंपनी के लिए 2 फीसदी भार होगा। डीएसपी इक्वसल निफ्टी 50 ईटीएफ अपनी कार्य-प्रणाली के कारण निफ्टी 50 सूचकांक की तुलना में बेहतर सेक्टर और शेयर विविधीकरण प्रदान करता है। डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के एमडी और सीईओ कल्पेन पारेख ने कहा कि, डीएसपी भारत में इक्वल वेट स्ट्रेटेजी का प्रयोग करके निष्क्रिय फण्ड (पैसिव फण्ड) लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है। अब हम देश में प्रथम ईटीएफ ट्रैकिंग निफ्टी 50 इक्वोल वेट इंडेक्स लॉन्च करके रोमांच का अनुभव कर रहे हैं। व्यवस्था के लाभ चुनिन्दा कंपनियों के प्रति ध्रुवीकृत हो जाते हैं जैसा कि हाल के पाँच वर्षों में हुआ है।