शिक्षा मंत्री लाइव करेंगे प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पैटर्न | Elementary Education Staffing Pattern#

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग विद्यालय स्तर पर शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12.15 बजे शिक्षा संकुल के सभागार में आयोजित किया जाएगा ।
जयपुर
Published: December 27, 2021 11:12:20 pm
शिक्षा मंत्री लाइव करेंगे प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पैटर्न
प्रारंभिक शिक्षा में हजारों नए पद हो सकेंगे सृजित
जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग विद्यालय स्तर पर शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12.15 बजे शिक्षा संकुल के सभागार में आयोजित किया जाएगा । उल्लेखनीय है हर साल दो साल के बाद प्रारंभिक शिक्षा में नामांकन वृद्धि के अनुसार शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या नए सिरे से आरटीई प्रावधानों के अनुसार निर्धारित की जाती है। गत दो वर्षों में सरकारी विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षा में 05 लाख से ज्यादा नए नामांकन हुए हैं। स्टाफिंग पेटर्न में नवीन स्वीकृत पदों पर कार्मिकों का समायोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाता है । इससे विद्यालयों में विद्यार्थी-शिक्षकों का उचित अनुपात स्थापित हो सकेगा इसलिए मंगलवार को होने जा रहे स्टाफिंग पुन: निर्धारण से प्रारंभिक शिक्षा विभाग में हजारों नए पद सृजित होने की संभावना है।

शिक्षा मंत्री लाइव करेंगे प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पैटर्न
इंटरनेशनल इंडिगो डे पर हुआ फैशन और टॉक शो 2021
जयपुर। फैशन और ग्लेमर की छठां के बीच गुलाबी नगरी पर खूबसूरत नीले रंग की चमक फैली। कुछ ऐसा ही दिलकश नजारा था इंटरनेशनल इंडिगो डे पर आयोजित हुए एक दिवसीय फैशन एंड टॉक शो 2021 का। क्राफ्ट काउन्सिल ऑफ विवर्स एंड आर्टिजंस की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में टॉक शो, एग्जिबिशन और फैशन शो खास रहा। इस दौरान दिन में आयोजित हुए टॉक शो में इंडिगो इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपट्र्स नेशनल अवॉर्डी और नेचुरल इंडिगो रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ब्रिज बल्लभ, आर्ट क्रिटिक और सोशल एक्टिविस्ट अशोक आत्रेय, महात्मा गांधी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान समिति के चेयरपर्सन अनूप रक्षित आदि ने इंडिगो की उगाई और प्राकृतिक रूप से इस्तेमाल पर चर्चा की। साथ ही इंडिगो से डाई और प्रिंटिंग पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी दिया।

अगली खबर