शुभमन गिल फिर हुए फ्लॉप, इस बार शून्य पर आउट, ओपनिंग छोड़ने के बाद से लगातार रन बनाने को तरसे
नई दिल्ली. भारतीय टीम के उभरते स्टार शुभमन गिल का इन दिनों टेस्ट में हाल बुरा चल रहा है. ओपनिंग में जमने के बाद उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी दे मारा. बल्लेबाजी क्रम बदलने के बाद से ही उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे. पिछली 10 पारियों में एक भी अर्धशतक उनके बल्ले से नहीं आए हैं. हालिया इंग्लैंड सीरीज में भी वह रन बनाने को तरसते नजर आए.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी शुभमन गिल का बल्ला खामोश नजर आया. भारत के खिलाफ टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर पहली पारी में इंग्लैंड के 246 रन पर ढेर कर दिया.
भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की फिफ्टी के दम पर 436 रन का स्कोर खड़ा कर 190 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ओली पोप की पारी के दम पर पलटवार किया और 420 रन पर ऑलआउट होकर भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रख दिया.
शुभमन गिल फिर फ्लॉप
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में महज 66 बॉल पर 23 रन बनाने वाले शुभमन गिल दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरी गेंद पर शॉट पर खड़े ओली पोप को वह हर्टली की गेंद पर कैच दे बैठे. बतौर ओपनर भारत के लिए टेस्ट मैच में करियर की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज तीसरे नंबर पर खेलने कि इच्छा जताई जिसको कोच रोहित शर्मा और कप्तान रोहित शर्मा ने समर्थन किया.
तीसरा नंबर नहीं आया रास
वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग छोड़कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले शुभमन गिल उस सीरीज की तीन पारियों में 6, 10 और नाबाद 29 रन की पारी खेल पाए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2, 26, 36 और 10 रन की पारी खेली थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 रन और शून्य पर आउट हुए.
.
Tags: India vs Engalnd, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 15:14 IST