शुरुआत हुई कछुए की चाल की तरह, फिर खरगोश बने रिंकू सिंह, चौकों-छक्कों से ठोक दिए 26 रन
हाइलाइट्स
शुरुआत हुई कछुए की चाल की तरह
फिर खरगोश बने रिंकू सिंह
चौकों-छक्कों से ठोक दिए 26 रन
नई दिल्ली. भारत और आयरलैंड के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को द विलेज में खेला गया. पहले टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी से चूकने वाले रिंकू सिंह को दूसरे मुकाबले में जब मैदान में उतरने का मौका मिला तो सभी भारतीय फैंस खुश हो गए. 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से फैंस की खुशी और दोगुना करने का काम किया. उन्होंने ब्लू टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 21 गेंदों का सामना किया. इस बीच 180.95 की स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके एवं तीन शानदार छक्के निकले.
शुरूआती 15 गेंदों पर धीमे नजर आए रिंकू सिंह:
दूसरे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह शुरूआती 15 गेंदों पर बेहद साधारण नजर आए. हाल यह रहा कि वह 15 गेंदों का सामना करने के बावजूद केवल 15 रन ही बना सके थे. लेकिन उन्होंने जब एक बार गियर चेंज किया तो देखते ही देखते उनका स्ट्राइक रेट उपर बढ़ गया. उन्होंने अपने आखिरी के छह गेंदों पर 23 रन बटोरे और टीम इंडिया को बड़े लक्ष्य की तरफ लेकर गए.
यह भी पढ़ें- क्या भारतीय कप्तान को ढाका में की गई गलती का है मलाल? तीसरे ODI में खो बैठी थीं आपा
185 रन बनाने में कामयाब हुई थी भारतीय टीम:
दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगज करते हुए जहां ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्द्धशतक जड़ा. वहीं चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन 26 गेंद में 40 और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रिंकू 38 रन बनाने में कामयाब रहे.
भारत को मिली जीत:
लक्ष्य का पीछा करते हुए एंड्रयू बालबर्नी को छोड़ दें तो मेजबान टीम के बल्लेबाज एक बार भी भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए. बालबर्नी ने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 51 गेंदों का सामना किया. इस बीच पांच चौके एवं चार छक्के की मदद से 72 रन बनाने में कामयाब रहे.
.
Tags: India vs Ireland, Rinku Singh, Team india
FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 22:57 IST