Rajasthan
शेखावाटी के कलाकार चंग की थाप पर देंगे प्रस्तुति | Shekhawati artists will perform on the beats of Chang
इधर वैश्य महिला परिषद का महावीर नगर मे शिव पार्वती विवाह, तांडव नृत्य, महारास व फागोत्सव का अयोजन किया गया। अध्यक्षा हेमलता अग्रवाल ने बताया मानवती अग्रवाल, मृदुला नरनौली, हेमलता अग्रवाल, संतोष बंब,सुमन राठी,दिव्या गुप्ता, शालिनी राजवंशी, सीमा अग्रवाल सहित सभी कार्यकरिणी सदस्य उपस्थित रहे ।