शैतान के उपासक बनते जा रहे हैं इस शहर के लोग, सीख रहे हैं जादू-टोना, डराने वाली है यहां की सच्चाई!
Satanist town of united kingdom: आज के दौर में जब आस्था और अंधविश्वास को लेकर बहस छिड़ी रहती है, तब यूनाइटेड किंगडम जैसे विकसित देशों में अगर लोग शैतान की पूजा करने लगें, तो ये वाकई खौफनाक लगता है. हालांकि वहां हुई जनगणना में ये बात सामने आई कि कुछ खास शहरों में लोग पारंपरिक धर्म छोड़कर शैतानी मजहब अपना रहे हैं और वे भगवान को पूजने के बजाय शैतान की पूजा करने लगे हैं.
ब्रिटेन के बंगे (Bungay) और सुफ़ोल्क (Suffolk) के आसपास के गांवों में लोग शैतान की पूजा कर रहे हैं और अपना धर्म भी शैतानी धर्म कहते हैं. ये ट्रेंड भी पिछले कुछ समय में यहां तेज़ी से बढ़ा है, जो डराने वाला है. इस जगह को यूनाइटेड किंगडम की शैतानों की राजधानी कहा जा रहा है क्योंकि जनगणना के मुताबिक इस ऐतिहासिक जगह पर बहुत से लोगों ने शैतानी मजहब अपना लिया है.
सैकड़ों लोग बने शैतान के पुजारी
बंगे (Bungay) और सुफ़ोल्क (Suffolk) के आसपास के इलाके में कुल 8,500 लोग रहते हैं. साल 2021 की जनगणना के मुताबिक इनमें से 70 लोग शैतान के पुजारी बन चुके हैं, यानि 120 लोगों में एक शख्स शैतान की पूजा कर रहा है. ये यूनाइटेड किंगडम के कुल औसत से 100 फीसदी ज्यादा है. शहर के मेयर टोनी डावेस के मुताबिक वे खुद इस बात पर हैरान हैं क्योंकि उनकी मुलाकात आज तक किसी शैतान को मानने वाले से नहीं हुई है.शहर में चर्च भी सामान्य तरीके से चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें संदेह है कि कोरोना में लॉकडाउन के दौरान इन लोगों ने ये सब सीखा होगा.
बंगे (Bungay) और सुफ़ोल्क (Suffolk) के आसपास के इलाके में70 लोग शैतान के पुजारी बन चुके हैं. (Credit- Shutterstock)
आखिर क्यों शैतानी हो रहे हैं लोग?
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ स्थानीय लोग कहते हैं कि यहां शैतान एक काले कुत्ते के रूप में रहता है, जिसे ब्लैक शक कहा जाता है. वो 1577 के दौरान सेंट मेरी चर्च के आसपास लोगों को डराता था. हालांकि चर्च से संबंधित लोग इससे इनकार करते हैं कि उन्होंने यहां किसी शैतान को देखा है. Global Order of Satan UK के लीडर्स बताते हैं कि पिछले 5 सालों में उनकी सदस्यता में 200 फीसदी का इज़ाफा हुआ है, यानि आज की पीढ़ी को क्रिश्चियन धर्म पुराना लग रहा है और वे अपनी पूजा का तरीका बदल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 19:35 IST