‘शैतान’ के बाद अजय फिर करेंगे बेचैन, लॉक हुई ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट, मूवी के लिए एक्ट्रेस ने छोड़ा हनीमून
नई दिल्ली. साल 2019 में आई सुपरहिट रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘दे दे प्यार दे ‘ (De De Pyaar De) को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. यह फिल्म कई मायनों में बेहद खास थी, पहली वजह ये कि इस फिल्म में अजय कई सालों बाद तब्बू (Tabu) संग काम किया था. दूसरी ये कि इस फिल्म में अजय ने रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) संग स्क्रीन शेयर किया था. अब मेकर्स इ फिल्म के सीक्वल से एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन हाई करने के लिए तैयार हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग और अन्य पेंडिग चीजों की वजह से नई नवेली दुल्हन रकुल ने अपना हनीमून कैंसिल कर दिया था. बता दें कि रकुल की ने बीते महीने 21 फरवरी को गोवा में प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग शादी रचाई थी. हालांकि काम की वजह से दोनों ने अपना हनीमून प्लान कैंसिल कर दिया था.
अब बात करते हैं ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज डेट की. तो फिल्म को लेकर मेकर्स टीम ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- ‘दे दे प्यार दे 2’ अगले साल 1 मई, 2025 को रिलीज होगी. फिल्म को अंशुल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं. फिल्म को तरुण जैन और लव रंजन ने लिखा है.
आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म शैतान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस भूतिया फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं अब उनकी दूसरी फिल्म की रिलीज डेट लॉक हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग इस साल 2024 में जून में शुरू हो जाएगी. इस फिल्म के बाद अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘रेड 2’ की शूटिंग पूरी करेंग. इन फिल्मों के अलावा अजय एक और फिल्म ‘मैदान’-‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने को तैयार है. बता दें कि मैदान फिल्म मैदान ईद के मौके पर रिलीज होगी.
.
Tags: Ajay Devgn, Rakul preet singh, Tabu
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 11:11 IST