श्रीदेवी से क्या है ‘मे आई कम इन मैडम’ की कश्मीरा का कनेक्शन? दिवंगत एक्ट्रेस के नक्शे कदम पर चुनी ये राह

मुंबई. सिटकॉम ‘मे आई कम इन मैडम?’ में कश्मीरा और ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में बिमलेश का किरदार निभाने वाली सपना सिकरवार टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में एक हैं. उन्होंने टीवी शो एफ.आई.आर. से अपनी पहचान बनाई थी. कई टीवी शो में काम कर चुकी सपना ने बताया कि वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म ‘सदमा’ में उनके किरदार से काफी प्रभावित रही हैं. साल 1983 में आई फिल्म ‘सदमा’ को बालू महेंद्र ने डायरेक्ट किया था और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी.
‘सदमा’ में कमल हासन और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में हैं. इसमें इलैयाराजा ने म्यूजिक दिया था. फिल्म में श्रीदेवी ने यंग लड़की नेहालता मल्होत्रा का किरदार निभाया था, जिसकी कार दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के चलते याददाश्त चली जाती है और वह अपने बचपन में लौट आती है. सपना सिकरवार ने श्रीदेवी और फिल्म ‘सदमा’ में उनकी रोल की सराहना की.
सिटकॉम ‘मे आई कम इन मैडम?’ में सपना सिकरवार भी ऐसा ही रोल निभा रही हैं, जिसमें उनकी याददाश्त चली जाती हैं और वह दादी बन जाती हैं. सपना ने कहा, “मैं हमेशा से ही श्रीदेवी जी से इंस्पायर रही हूं. ‘सदमा’ में उनका रोल कुछ ऐसा है जिसे मैं सराहती हूं और मुझे उस फिल्म में उनका किरदार बहुत पसंद आया है.”
सपना सिकरवार ने कहा, “इस फिल्म में श्रीदेवी की एक्टिंग ने स्थायी प्रभाव छोड़ा है, जिससे मेरे सहित कई महत्वाकांक्षी अभिनेताओं को प्रेरणा मिली है. मैं वास्तव में भविष्य में इस तरह की भूमिका निभाना चाहूंगी. एक अभिनेता के रूप में वह मेरा ड्रीम रोल है.”
‘मे आई कम इन मैडम?’ में सपना सिकरवार ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और कॉमेडी टाइमिंग का प्रदर्शन किया है और दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से प्रशंसा हासिल की है. इस शो को संजय और बिनैफर कोहली ने बनाया है. इसमें संदीप आनंद, नेहा पेंडसे और सपना शामिल हैं. नेहा ने मैडम संजना का किरदार निभाया है.
.
Tags: Sridevi, Tv show
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 08:23 IST