श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से क्यों बाहर हुए ऋषभ पंत? खुल गया बड़ा राज

हाइलाइट्स
संजू सैमसन और ईशान किशन टी20 में विकेटकीपिंग करेंगे.
वनडे टीम में केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे.
नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टी20 और वनडे टीम में कई बदलाव देखने को मिले. विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को टी20 टीम में जगह नहीं मिल पाई. हार्दिक पंड्या को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई तो वनडे में उन्हें उप कप्तान बनाया गया. लेकिन टीम सलेक्शन में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि दोनों ही टीमों में ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं था. ऋषभ पंत के टीम में शामिल नहीं होने से फैन्स ने भी अपनी हैरानी जाहिर की. हालांकि, वनडे और टी20 में उनका परफॉर्मेंस भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया गया कि शायद इसी वजह से वह टीम से बाहर हो गए हैं. लेकिन पंत के श्रीलंका दौरे से बाहर होने की असली वजह अब सामने आ गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत घुटने की समस्या के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों के छह मैचों में नहीं खेल पाएंगे. पंत अपने घुटने की समस्या की वजह से पिछले कुछ वक्त से परेशान हैं. कथित तौर पर उन्हें अपने घुटने के लिए स्ट्रेंथनिंग सेशन से गुजरने के लिए दो सप्ताह के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में जाने के लिए कहा गया है.
जसप्रीत बुमराह थे फिट और चयन के लिए उपलब्ध, फिर भी क्यों नही हुए सलेक्ट?
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ”ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए एनसीए भेजा जाएगा. टीम प्रबंधन को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी अहम भूमिका होगी. इस साल 44 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद उन्हें इस ब्रेक की जरूरत है. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में क्वॉलिफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से तीन टेस्ट जीतने की जरूरत है. ऐसे में टीम के लिए पंत का फिट होना जरूरी है.”
केएल राहुल को श्रीलंका सीरीज में मिली जगह, न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद हो सकते हैं बाहर!
हालांकि, ऋषभ पंत बांग्लादेश दौरे के बाद छुट्टियां मनाने के लिए दुबई चले गए हैं, जहां वह महेंद्र सिंह धोनी से मिले. धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहले से ही दुबई में क्रिसमस और नए साल का जश्न मना रहे हैं. पंत भी नए साल की वेकेशन धोनी के साथ मनाने के लिए दुबई पहुंच गए हैं. साक्षी धोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक ग्रुप फोटो शेयर की थी, जिसमें धोनी और पंत भी नजर आ रहे थे.
बता दें कि हार्दिक पंड्या तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे, जबकि रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है. ईशान किशन और संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे. वहीं, केएल राहुल वनडे मैचों में विकेटकीपर और बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, India Vs Sri lanka, Ms dhoni, NCA, Rishabh Pant, Team india
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 16:14 IST