Entertainment
संघर्ष की कहानी सुनाना पड़ा था इन 6 सेलेब्स को भारी, जमकर हुए थे ट्रोल, आप भी पूछ उठेंगे- ‘क्या ये है स्ट्रगल?’

03

स्टारकिड आलिया भट्ट आज भले ही खुदको बतौर टॉप एक्ट्रेस स्थापित कर चुकी हैं, लेकिन उनके डेब्यू के बाद से ही उन्हें नेपोटिज्म की वजह से काफी टारगेट किया गया था. आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आलिया का फिल्मी सफर भी उतना ही मुश्किल रहा है जितना कि किसी आउटसाइडर का. इस इंटरव्यू के बाद महेश भट्ट और आलिया भट्ट दोनों का काफी मजाक उड़ाया गया था. (फाइल फोटो)