फौलादी RAS अधिकारी के सामने बड़े-बड़े सूरमा भी फीके, रोज 3 घंटे करते हैं जिम
कोटा. अगर आप कोटा नगर निगम ऑफिस जाएं और वहां आपकी मुलाकात कमिश्नर अनुराग भार्गव से हो जाए तो आपको उनकी बॉडी देखकर लगेगा कि ये अधिकारी कम और बॉडी बिल्डर ज्यादा लगते हैं. ऐसा सोचना गलत भी नहीं है. अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शियस इस अधिकारी की पूरे प्रशासन में इसी तरह चर्चा भी होती है.कोटा के नगर निगम के कमिश्नर अनुराग भार्गव की फिटनेस ऐसी है कि इनके सामने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर फीके लगते हैं. 45 वर्षीय भार्गव अपनी फिजिक और फिटनेस की वजह से कोटा के नगर निगम में काफी लोकप्रिय हैं. इसी के साथ भार्गव अपने काम के प्रति भी निष्ठावान और समर्पित हैं.
अजमेर जिले के रहने वाले अनुराग भार्गव एक मध्यम परिवार से आते हैं. इन्होंने केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री कर रखी है. 2001 में आरएएस बने भार्गव अब तक राजस्थान के 24 शहरों और कस्बों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
निगम कमिश्नर अनुराग भार्गव ने बताया कि उन्हें बचपन सेबॉडी बिल्डिंग का शौक था, जिसे वे पिछले 2 सालों से साकार करने में लगे हुए हैं. इसके लिए भार्गव जिम में 3 घंटे का समय देते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं. भार्गव ने बताया कि उन्हें बचपन से पढ़ाई के साथ बॉडी बिल्डिंग का भी शौक था. इसके लिए वे समय-समय पर वर्कआउट किया करते थे. पहले के समय इस तरीके की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी ना ही कोई उन्हें बताने और समझाने वाला था. पिछले कुछ सालों से सुविधाओं में भी विस्तार हुआ है औरट्रेनिंग के लिए ट्रेनर भी मिल जाते हैं.
भार्गव ने बताया कि जिस तरह से हमारी दिनचर्या में खाना-पीना प सोना जरूरी है. उसी तरह से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए. अगर आप बिजनेस कर रहे हैं, पढ़ाई कर रहे हैं तो भी आपको अपने शरीर पर ध्यान देना जरूरी है. जब हम हमारी गाड़ी की टाइम टू टाइम सर्विस करवाते हैं तो शरीर भी एक तरीके से मशीन है. इसके लिए भी टाइम टू टाइम एक्सरसाइज करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 15:19 IST