Rajasthan
Kirorilal reached Pilot’s residence | वीरांगनाएं और किरोड़ीलाल पहुंचे पायलट के निवास, सुनाई पीड़ा
जयपुरPublished: Mar 06, 2023 03:10:59 pm
पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगना सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सिविललाइंस स्थित निवास पर पहुंच गई।
वीरांगनाएं और किरोड़ीलाल पहुंचे पायलट के निवास, सुनाई पीड़ा
जयपुर। पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगना सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सिविललाइंस स्थित निवास पर पहुंच गई। अचानक वहां पहुंचने से एक बार तो हंगामें की स्थिति बन गई। इस दौरान पायलट आवास पर वीरांगनाओं और सचिन पायलट के सुरक्षा कर्मियों के बीच काफी देर तक बहसबाजी भी हो गई। ये वीरांगनाएं सचिन पायलट से मुलाकात पर अड़ रही थी। बाद में पायलट ने उनसे बात की और उनकी पीड़ा को सुना। इस बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी पायलट के घर तक पहुंच गए थे।