Sports
सचिन-गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड धाराशायी, अफगान ओपनर्स ने किया कमाल, अफगानिस्तान ने वनडे में रचा इतिहास
01
रहमनुल्लाह गुरबाज ने 125 गेंदों पर 145 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे जबकि जादरान ने 119 गेंदों पर 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा. दोनों ने पहले विकेट पर 256 रन की साझेदारी कर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के 252 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. सचिन और गांगुली ने साल 1998 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबों में पहले विकेट के लिए 252 रन की साझेदारी की थी. (afghanistancricketborad/instagram)