सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- ‘मैंने दिलाया था वैभव गहलोत को टिकट, क्योंकि….’

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों के सवाल के जवाब में सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बड़ा बयान दिया है. पायलट (Sachin Pilot targeted CM Gehlot fiercely) ने कहा कि देखिए मुझे लगता है कि वैभव गहलोत (Vaibhav Gahlot) जी ने इसका स्पष्टीकरण दिया है. इसके अलावा मुझे इस पर कुछ नहीं कहना. लेकिन वैभव मेरे साथ मेरी कमेटी में 5 साल तक महासचिव थे. मैं अध्यक्ष था तो हमारी पार्टी की सरकार बनी. जब 2019 में लोकसभा के चुनाव थे उस समय वैभव गहलोत ने जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी की. उस समय जो कांग्रेस नेतृत्व था वह बहुत ज्यादा इस पक्ष में नहीं था कि उनको चुनाव में उतारा जाए.
लेकिन मैं उस समय कांग्रेस अध्यक्ष था, तो मुझे लगा कि मुझे उसकी पैरवी करनी चाहिए. पायलट (Political Taunt) ने कहा कि मैंने उस समय सोनिया और राहुल गांधी से कहा कि उन्होंने मेरी कार्यकारिणी में काम किया है तो उन्हें एक मौका मिलना चाहिए. हालांकि वैभव लोकसभा चुनाव बड़े अंतर से हार गए थे. पायलट ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी टिकट की दावेदारी की थी लेकिन पार्टी टिकट नहीं दे पाई थी. पायलट ने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि मेरे अध्यक्ष (Politics) होते हुए नए-नए सीएम बने अशोक गहलोत के मनोबल को ठेस लगे. पायलट ने कहा कि इसलिए मैंने पूरी तरह उनकी पैरवी की और राहुल और सोनिया जी से कहकर बैभव को टिकट दिलाया.
पायलट के बयान को मान रहे जवाब
वहीं पायलट (Rajasthan Congress) के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने ही सचिन पायलट को केंद्र में मंत्री बनवाया था. बता दें कि बीते 9 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि 2009 में जब उनके मुख्यमंत्री रहते हुए राजस्थान में 25 में से 20 सांसद कांग्रेस के बने थे, तो सचिन पायलट को केंद्र में मंत्री बनाने के लिए उन्होंने ही कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को कहा था.
ये भी पढ़ें: Delhi-Mumbai Expressway: एमपी के 3 जिलों में 50 फीसदी काम पूरा, टोल बूथ बनना शुरू, सीधे जुड़ेंगे 6 राज्य
इसके बाद माना जा रहा है कि पायलट ने उनके बयान का जवाब दिया है. पायलट ने कहा कि उन्होंने भी कांग्रेस आलाकमान से गहलोत के बेटे के लिए लोकसभा चुनावों के लिए टिकट की पैरवी की थी. हालांकि वह चुनाव हार गए थे. वहीं मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे चुनाव जीत गए थे.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news