Entertainment
सचिन संग क्रिकेट डेब्यू, बाद में बने हीरो,, फिर शराब ने बर्बाद किया करियर

Salil ankola: फिल्म इंडस्ट्री में ये जरूरी नहीं कि जिन बड़े स्टार्स को आप पर्दे पर देख रहे हैं उन सभी ने एक्टिंग की क्लास की होगी. तमाम ऐसे भी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने इंजीनियर और एबीबीएस की डिग्री ली है तो तमाम स्टार्स 12पी पास कर ही पर्दे पर आ गए. हाल के सालों में कई क्रिकेटर भी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं. इरफान पठान और हरभजन सिंह पहले ही बतौर हीरो साउथ में डेब्यू कर चुके हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर प्रोड्यूसर बन लेट्स गेट मैरिड को बनाया. बहरहाल, यहां हम अन्य भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात कर रहे हैं जो खेल के मैदान के बाद पर्दे पर आए. लेकिन वे अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.