Entertainment
सच्ची घटनाओं को दिखाने वाली 6 वेब सीरीज, इनके सस्पेंस के आगे फीकी पड़ जाएगी दृश्यम, सुन्न हो जाएगा दिमाग
02
Scam 1992:The Harshad Mehta Story: एक थ्रिलिंग बायलॉजिकल फाइनेंसियल सीरीज स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के वास्तविक जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. पत्रकार सुचेता दलाल और देबाशीष बसु की 1992 की किताब द स्कैम: हू वोन, हू लॉस्ट, हू गॉट अवे से अडॉप्टेड सीरीज 1992 के भारतीय शेयर बाजार घोटाले को दर्शाती है जो कई स्टॉकब्रोकरों द्वारा किया गया था. हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, जय मेहता सह-निर्देशक के रूप में कार्यरत, वेब सीरीज में प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी, हेमंत खेर और सतीश कौशिक हैं. स्कैम 1992 का प्रीमियर 9 अक्टूबर, 2020 को हुआ और यह SonyLIV पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.