Rajasthan
सड़क हादसे में पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह की बहू का निधन, बेटे मानवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल

03

चित्रासिंह से जुड़ा एक वाक्या आज भी सबके जहन में है जब पूर्व वित्त, विदेश एवं रक्षा मंत्री जसवंतसिंह ने अपनी बहू चित्रासिंह को कहा था, ” लाडीसा थै बाड़मेर जाओ, मगू यानी मानवेन्द्र सिंह रे भेळा अर जीतार लाओ.. बस, वो दिन था और चित्रासिंह मानवेन्द्र की ऐसी हम कदम बन गई जिन्होंने राजनीति में हर कदम पर उनका साथ दिया. अब जब सड़क हादसे में चित्रासिंह का निधन हो गया है तो हर कोई गमगीन है.