सनातन धर्म के शुभ नामों में से एक है ‘अकाय’, ज्योतिषी से जानें कोहली-अनुष्का के बेटे की राशि

परमजीत कुमार/देवघर. अनुष्का ने पहली बार 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम वामिका है. वहीं 15 फरवरी 2024 को दूसरी बार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पेरेंट्स बन चुके हैं. अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अकाय रखा गया है. हालांकि बेटे का जन्म 15 फरवरी को ही हुआ था, लेकिन 20 फरवरी की रात में विराट कोहली ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी अपने फैन्स तक पहुंचाई. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटे का नाम अकाय रखा है. देवघर के ज्योतिषआचार्य जी से जानते हैं कि इसका क्या मतलब है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि अश्विन नक्षत्र में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे का जन्म हुआ है. इसके हिसाब से उनके बेटे की राशि मेष होती है. वहीं 15 जनवरी को ब्रह्म योग और शुक्ल योग का भी संयोग था, जो काफी शुभ माना जाता है. अकाय का मतलब बताते हुए ज्योतिषाचार्य ने कहा कि जिसका कोई आकार ना हो, यानी जो निराकार हो भगवान भोलेनाथ की तरह. यह सनातन धर्म के सबसे शुभ नाम में से एक माना जाता है. अकाय नाम का संबंध सीधा भगवान शिव से जुड़ता है, क्योंकि भगवान शिव का भी कोई आकार नहीं है.
विराट और अनुष्का के बेटा की राशि
15 जनवरी अश्विन नक्षत्र था, दिन बृहस्पतिवार शुक्ल और ब्रह्म योग था. इस हिसाब से अगर देखा जाए तो अनुष्का और विराट के बेटे की राशि मेष होती है, लेकिन अकाय के नाम के हिसाब से विराट कोहली और अनुष्का के बेटे की राशि वृषभ होनी चाहिए.
3 साल पहले बने थे पहली बार पेरेंट्स
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 3 साल पहले यानी 11 जनवरी 2021 में पहली बार पेरेंट्स बने थे. अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वमिका है. इसका अर्थ देवी दुर्गा होता है और नाम के हिसाब से राशि वृषभ ही होता है. वहीं 15 फरवरी 2024 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बने. अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम अकाय रखा गया. नाम के हिसाब से राशि वृषभ ही होता है
.
Tags: Captain Virat Kohli, Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Virat Anushka
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 18:21 IST