National

India’s youngest mayor Arya Rajendran to wed Balussery MLA Sachin Dev | राजनीति ने बना दी जोड़ी: देश की सबसे युवा मेयर करने जा रहीं 28 साल के विधायक से शादी

केरल की राजनीति ने एक जोड़ी बना दी है। यहाँ 23 वर्षीय आर्या राजेंद्रन जिन्हें भारत की सबसे युवा मेयर माना जाता है वो बलुसेरी से विधायक सचिव देव के साथ शादी करने जा रही हैं।

Published: February 16, 2022 04:16:25 pm

केरल की राजनीति में एक अनूठा गठबंधन देखने को मिला। ये गठबंधन सीटों को लेकर नहीं, बल्कि एक साथ जीवन बिताने के लिए हो रहा है। ये हैं भारत की सबसे युवा मेयर 23 वर्षीय आर्या राजेंद्रन जो बलुसेरी से विधायक सचिव देव के साथ शादी करने जा रही हैं। कम उम्र के विधायकों की सूची में शामिल 28 वर्षीय सचिन देव स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से भी जुड़े हुए हैं। ये दोनों ही अगले महीने शादी करने वाले हैं। ये दोनों ही बचपन के दोस्त हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने इस अनोखे गठबंधन के लिए चर्चा में है।

India’s youngest mayor Arya Rajendran to wed Balussery MLA Sachin Dev

India’s youngest mayor Arya Rajendran to wed Balussery MLA Sachin Dev

बता दें कि आर्या राजेंद्रन और सचिन देव दोनों ही एक दूसरे को तबसे जानते हैं जब वो स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(SFI) में साथ थे। आर्या राजेंद्रन ने तिरुवनंतपुरम के ऑल सेंट्स कॉलेज से पढ़ाई की है। मात्र 21 वर्ष की उम्र में वो मेयर बनी थीं। एक दिन अचानक उनके पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिवालय से फोन आया और उन्हें पार्टी में एक प्रतिष्ठित पद ऑफर किया गया। पहले तो आर्या को ये सब मजाक लगा फिर उन्हें पता चला कि वो वे तिरुवनंतपुरम की नई महापौर होंगी।

sachin-arya_1.jpg
आर्या को जब मेयर चुनाव गया था तब सभी को हैरानी हुई थी क्योंकि मेयर की रेस में वरिष्ठ नेता जमीला श्रीधरन और दो अन्य नेता भी इस रेस में थे। केवल 21 साल की उम्र में, सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने निकाय के 100 वार्डों में से 52 पर जीत हासिल करने के बाद, आर्या को तिरुवनंतपुरम निगम का मेयर चुना गया था।

आर्या राजेंद्रन मध्यम वर्ग के परिवार से आती हैं। उनके पिता इलेक्ट्रीशियन रहे हैं और माँ एलआईसी एजेंट हैं।

यह भी पढ़ें

महज 21 वर्ष की उम्र में Arya बनीं देश की सबसे युवा मेयर

वहीं, सचिन देव ने SFI में रहते हुए विधानसभा चुनावों में Balussery सीट से जबर्दस्त जीत हासिल की थी। अब इन दोनों की ही शादी काफी चर्चा में है ओर लोग इनके बारे में जानने को उत्सुक हैं।

वहीं, सचिन देव SFI के राज्य सचिव हैं और 2021 के विधानसभा चुनावों में सीपीएम के टिकट पर Balussery (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से 20,000 से अधिक मतों के अंतर से विधायक चुने गए थे।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj