Rajasthan
समर्थन मूल्य पर होगी खरीद, कोटा संभाग में सरसों व चने की खरीद 15 से, अन्य जिलों में 1 अप्रेल से | Procurement will be done at support price

किसान ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से पंजीयन करवा सकेंगे। पंजीयन का समय प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक का रहेगा। पंजीयन के लिए जनाधार कार्ड, गिरदावरी एवं बैंक पासबुक की प्रति जरूरी है। किसान को आधार आधारित बायोमैट्रिक तरीके से पंजीयन करवाना होगा।केन्द्र ने सरसों का समर्थन मूल्य 5650 रुपए एवं चने का 5440 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। सरसों में नमी की अधिकतम मात्रा 8 प्रतिशत एवं चने में नमी की अधिकतम मात्रा 14 प्रतिशत निर्धारित की है। किसानों की समस्या के समाधान के लिए राजफैड़ ने हैल्पलाईन नम्बर 18001806001 जारी किए हैं।