समर सिंह की रिहाई के आदेश के बीच आकांक्षा दुबे की आखिरी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, दुल्हन बनी दिखी एक्ट्रेस

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत के मामले में बीते ही दिन (मंगलवार) को एक बड़ी खबर सामने आई थी. अभिनेत्री के आत्महत्या मामले में जेल में बंद सिंगर और एक्टर समर सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरी करने के आदेश दे दिए हैं. जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने आरोपी सिंगर समर सिंह की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है और रिहा करने का आदेश दिया है. बता दें कि वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में 26 मार्च को संदिग्ध हालत में आकांक्षा दुबे का शव मिला था. इसी बीच आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच के बाद समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की. जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने अब समर सिंह की जमानत को मंजूर कर लिया है. इसी बीच अभिनेत्री की आखिरी फिल्म को लेकर अपडेट आया है. हाल ही में आकांक्षा दुबे की लास्ट फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ है.
राकी फिल्म्स एलएलपी बैनर के तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ का फर्स्ट लुक हो गया है जिसमें अभिनेत्री की झलक आप देख सकते हैं. इसमें ससुरा बड़ा पैसा वाला 2 फेम फिल्म अभिनेता अथर्व नाहर दूल्हे के अवतार में पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक इस बात की ओर इशारा करता है कि यह फिल्म समाज और सरोकारों से जुड़ी कहानी पर आधारित होने वाली है. फिल्म के निर्माता राकेश कुमार सिंह, सह निर्माता डॉक्टर राजेन्द्र सिंह व सुदामा देवी और निर्देशक प्रवीण कुमार गुड्डरी हैं. जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर और रिलीज डेट भी अनाउंस किया जाना है, लेकिन उससे पहले इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने बॉक्स ऑफिस की धड़कनें बढ़ा दी है.
फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ में अथर्व नाहर के साथ आकांक्षा दूबे लीड रोल में हैं. अथर्व नाहर कि यह दूसरी फिल्म है जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित है और फर्स्ट लुक आउट होने के बाद उन्होंने कहा कि यह फिल्म भी बेहद खास होगी. इसकी कहानी मुझे खूब पसंद आई थी. मैं इस फिल्म में अपना सब प्रतिशत दिया है. फिल्म के सभी कलाकार ने इस फिल्म को जीवंत करने में अपनी पूरी सहभागिता निभाई है. उम्मीद करता हूं कि जब यह फिल्म रिलीज होगी तब भोजपुरी दर्शकों को पसंद आएगी. वही फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुड्डरी ने कहा कि यह फिल्म समाज और रिश्तो की कहानी है. इसे हमने बिग स्केल पर बनाया है. इस फिल्म में हम सबों ने एक टीम के साथ मिलकर काम किया है ताकि कहानी को हम अच्छी तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर सकें. फिल्म के गीत संगीत और संवाद दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. जल्दी हम इस फिल्म का ट्रेलर भी लेकर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ की शूटिंग की यूपी के आजमगढ़ के खूबसूरत लोकेशन में हुई है. फिल्म के लेखक नवीन रघुबीर झा हैं. छायांकन अशोक पांडा, नृत्य अजित गाडे व महेश आचार्य, कला इमरान का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फ़िल्म के मुख्य कलाकार अथर्व नाहर, आकांक्षा दूबे, अनूप अरोरा, प्रकाश जैस, महेश आचार्य, सन्तोष श्रीवास्तव, गौरव के झा, सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, स्वीटी दत्तानी, ईला पाण्डेय, बबलू खान, रीना मौर्या, सोनिया मिश्रा, पल्लवी कोली, भानु पांडेय, शिवम सिंह , चंदन कश्यप, अमन सिंह आदि हैं. संगीतकार साजन मिश्रा हैं और गीतकार शेखर मधुर व नवीन रघुबीर झा हैं.
.
Tags: Akanksha Dubey, Bhojpuri, Bhojpuri actors, Samar Singh
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 20:03 IST