सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, इनामी बदमाश गिरफ्तार | Cheating in the name of getting a government job, criminal with rewar

जयपुरPublished: Mar 19, 2024 06:31:19 pm
जयपुर। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को टोंक से पकड़ लिया। आरोपी तीन जिलों में लंबे समय से वांटेड चल रहा था।

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, इनामी बदमाश गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को टोंक से पकड़ लिया। आरोपी तीन जिलों में लंबे समय से वांटेड चल रहा था।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरविंद कुमार सोनी गणगौरी बाजार करौली का रहने वाला है। आरोपी टोंक, भीलवाड़ा व बूंदी में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने संबंध में दर्ज प्रकरणों में 8 साल से वांटेड चल रहा था। जिस पर बूंदी एसपी की तरफ से 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। टीम को सूचना मिलने के आधार पर टोंक में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पत्नी टोंक जिले में रह रही थी। ऐसे में आरोपी कभी-कभी रात के समय पत्नी से मिलने के लिए आता था। उक्त सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने रैकी करके दबोच लिया। आरोपी अरविंद सोनी के खिलाफ वर्ष 2016 में बूंदी जिले के थाना कोतवाली में एक युवक को कनिष्ठ लिपिक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 40 हजार रुपए ठग लिए थे। इसी साल थाना रतनगढ़ चुरु में 2.26 लाख हड़पने का मामला दर्ज किया था।