Rajasthan
Rajasthan Police Singham ADG Crime Dinesh MN New Viral Video | IPS Dinesh MN : राजस्थान के ‘सिंघम’ का 24 सेकंड का VIDEO VIRAL, हर तरफ होने लगी चर्चा

‘Singham’ ADG Crime Dinesh MN New Viral Video : चर्चा में राजस्थान पुलिस के ‘सिंघम’ दिनेश एमएन का वीडियो
राजस्थान पुलिस में ‘सिंघम’ नाम से पहचान बना चुके एडीजी क्राइम दिनेश एमएन एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब पसंद किया जा रहा है। महज़ 24 सेकंड के इस वीडियो को खुद दिनेश एमएन ने ही साझा किया है। उनके फैंस इस वीडियो को देखकर रिएक्ट भी कर रहे हैं और इस तरह के वीडियो को अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश के तौर पर मान रहे हैं।