सरदार पटेल बोर्ड गठन की मांग को लेकर एकजुट हुआ पाटीदार समाज, शहरभर में निकाली रैली
जुगल कलाल/डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले में पाटीदार, पटेल, डांगी समाज ने अन्य समाज की तरह सरदार पटेल बोर्ड के गठन की मांग को लेकर शुक्रवार को डूंगरपुर शहर में रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. पाटीदार समाज ने नारेबाजी करते हुए सरदार पटेल बोर्ड का गठन करने की मांग रखी. वही जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
कलक्ट्रेट के सामने किया गया प्रदर्शन
डूंगरपुर जिले के पटेल, पाटीदार और डांगी समाज के लोगशुक्रवार को इंडस्ट्रीज एरिया के सामने पाटीदार हॉस्टल पर एकत्रित हुए. स्वतंत्रता सेनानी भाणजी भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद पाटीदार समाज के लोग रैली के रूप में कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए. रैली नया बस स्टैंड से अस्पताल रोड होते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पास पहुंचे. सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद रैली गांधी आश्रम होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची.इस दौरान समाज के लोग ने कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी के साथ जमकर प्रदर्शन किया.
सीएम के नाम सौंपा पत्र
वल्लभराम पाटीदार, रतनलाल पाटीदार, समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. वल्लभराम पाटीदार ने कहा की पाटीदार समाज आज भी खेतीबाड़ी का काम करता है, जिससे उसकी आजीविका चलती है. वही पाटीदार समाज पिछड़ा हुआ है. सरकार ने सभी समाज के विकास और उत्थान के लिए बोर्ड का गठन किया है. लेकिन पाटीदार सरकार के विकास के लिए आज तक कोई बोर्ड नहीं बनाया गया है. पाटीदार समाज ने सरदार पटेल बोर्ड का गठन करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
.
Tags: Dungarpur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 23:06 IST