Entertainment
‘सर्कस’ हुई फ्लॉप, तो रोहित शेट्टी ने नई फिल्म की कहानी के लिए अपनाया सीक्रेट फॉर्मूला, बॉक्स ऑफिस पर बवंडर तय!

03

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो ‘सिंघम’ के डायरेक्टर यानी रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ के लिए 6 राइटर्स की एक टीम को हायर किया है. 6 राइटर्स को शामिल करने का कदम उन्होंने ये सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि ‘सिंघम अगेन’ की कहानी काफी एंटरटेनिंग हो. उनकी अपकमिंग फिल्म को शांतनु श्रीवास्तव (‘बधाई हो’, ‘नाइट मैनेजर’), क्षितिज पटवर्धन (‘माउली’, ‘फास्टर फेन’), यूनुस सजावल (रोहित शेट्टी की सभी फिल्में), मिलाप जावेरी (‘कांटे’, ‘शूटआउट एट वडाला’), अभिजीत खुमान (‘असुर’ के लिए फेमस), संदीप और अनुषा (रोहित शेट्टी की ‘द इंडियन पुलिस फोर्स’ के लिए काम कर रहे हैं) लिखेंगे.