सर्दी आते ही सज गए करौली के हाईवे…नजर आ रहे हैं लुधियाना और पानीपत के कंबल, जानें खासियत और कीमत
मोहित शर्मा/करौली. सर्दी की दस्तक के साथ ही करौली शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाला NH – 11b हाईवे लुधियाना और पानीपत के कंबलों से सज चुका है. यहां एमपी, यूपी सहित कोटा से आए दर्जनों कंबल व्यापारी रोड के किनारे अपनी अस्थाई दुकान लगाकर कंबल बेच रहे हैं. सर्दी के तेवर दिनों – दिन तेज होते ही शहरवासी इन कंबलों को पसंद करने के साथ-साथ इन्हें खरीदना भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
हाईवे के किनारे रोड पर लगने वाली इन अस्थाई कंबलों की दुकानों पर कंबल की दर्जनों तरह की वैरायटीयां मौजूद है. एमपी और यूपी के शहरों से इन कंबलों को बेचने आए व्यापारियों के मुताबिक, इन सभी कंबलों की वैरायटी लुधियाना और पानीपत की बताई जा रही है. जो कि सर्दी के मौसम में रजाई से भी ज्यादा गर्माहट और कई सालों तक चलने के लिए जानी जाती है.
हर साल लगाते हैं कंबलों की दुकान
राजस्थान के कोटा से इन कंबलों को बेचने आए विक्रम सिंह बताते हैं कि हम पिछले तीन-चार साल से करौली के इस हाइवे पर लुधियाना और पानीपत के कंबलों की दुकान लगा रहे हैं. जिन्हें यहां के लोग सर्दी के मौसम में काफी पसंद भी करते हैं. उन्होंने बताया कि हर साल करौली में आकर हम इस हाइवे पर अपनी चार से पांच कंबलों की दुकान लगाते हैं. यहां के आसपास के लोग हमारे लुधियाना और पानीपत का माल लेना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
₹500 से लेकर 4500 तक के कंबल उपलब्ध
एमपी और यूपी से इन कंबलों को बेचने आए कंबल व्यापारियों के अनुसार हाईवे के किनारे लगी इन अस्थाई दुकानों पर ₹500 से लेकर 4500 रुपए तक के कंबल उपलब्ध है. हाईवे के किनारे लगी इन अस्थाई दुकानों पर आमआदमी के लिए बजट अनुसार कंबल की दर्जनों तरह की वैरायटीयां उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : मंगल बदल रहा है अपनी चाल, इन राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत! इन्हें हो सकता है नुकसान
जानें इन कंबलों की खासियत
कंबल व्यापारी विक्रम सिंह ने बताया कि लुधियाना और पानीपत के कंबल सबसे ज्यादा चलते हैं. यह कंबल रजाई की तुलना में काफी बेहतरीन और लंबे चलते हैं. उनका कहना है कि इस कंबल की खासियत इसका 10 साल तक कुछ भी नहीं बिगड़ता है. रजाई तो एकबार दो-तीन साल में खराब हो जाती है. लेकिन लुधियाना और पानीपत के इन कंबलों का सालों तक कुछ नहीं बिगड़ पाता हैं और इन कंबलों के अंदर रजाई जैसे ही गर्माहट भी रहती है.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 17:20 IST