सर्दी ने बदला जू के वन्यजीवों का जायका: शेर-बाघों के लिए मटन के साथ सूप, भालू को खजूर और शहद
हाइलाइट्स
सर्दी में बदला नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रूटीन, पिंजरों पर लगाए गए पर्दे
वन्यजीवों को शीतलहर से बचाने के खास इंतजाम, हिरण-चीतल के लिए गाजर और दालों की विशेष डाइट
जयपुर. सर्दियां आने के साथ ही नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) में टाइगर से लेकर लॉयन और भालू से लेकर हिरणों (Bear to Dear) तक का जायका बदल गया है. ये बदलाव सर्दी में हुए इजाफे के कारण हुआ है. जू में बेजुबान वन्यजीवों (Wildlife) को सर्दी से बचाने के लिए हीटर से लेकर पर्दों के खास इंतजाम किये गए हैं. शीतलहर से वन्यजीवों को बचाने के लिए रूम हीटर (Room Heater), पर्दे और टाटियां लगाकर हर तरफ से सर्दी रोकने के प्रबंध किए हैं. जयपुर में वन्यजीवों को सर्दी से महफूज रखने के लिए वन विभाग ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में खास तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसमें रहन-सहन से लेकर खान-पान में कई सारे बदलाव शामिल हैं.
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शीतकाल में खानपान से लेकर रहन-सहन समेत कई बदलाव किये गए हैं. सर्दी के मद्देनजर वन्यजीवों को सुबह धूप निकलने के बाद ही बाहर खुले पिंजरे में छोड़ा जा रहा है. शाम को धूप ढलने से पहले ही उन्हें पर्दों से कवर किए गए पिंजरे में अंदर ले लिया जाता है. सर्दी में हुए इजाफे साथ ही वन्यजीवों के लिए रूम हीटर से लेकर ब्लोअर का इंतजाम किया गया है.
दूल्हे के पिता ने जोड़े दुल्हन के पिता के आगे हाथ, टीका और कार ससम्मान लौटाई, भावुक हो गए समधी
आपके शहर से (जयपुर)
पैंथर को मिल रहा है चिकन-मटन का स्वाद
वन्यजीवों को खान-पान में बदलाव करके भी सर्दी से बचाया जा रहा है. शेर, पैंथर और बाघों को रोजाना के मिलने वाले खाने के साथ अंडे, उबला हुआ चिकन और साथ में मटन और चिकन का गरमा-गरम सूप भी दिया जा रहा है. वहीं भालुओं को गर्म दूध के साथ सर्दी की मेवा खजूर, उबले अंडे और शहद चटाकर सर्दी से सामना करने के लिए तैयार किया जा रहा है. काले हिरन, चिंकारा, चीतल, सांभर चौसिंगा समेत सभी हिरनो की खुराक में गाजर और दालों को शामिल किया गया है.
हर जानवर के लिए मिजाज के मुताबिक प्रबंध
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक अरविंद माथुर के अनुसार यहां जानवरों को रूटीन में विटामिन और स्पेशल डाइट दी जाती हैं. लेकिन सर्दियों के लिए इसमें खास बदलाव किए जाते हैं. ताकि जानवरों को सर्दी से नुकसान न हो. शहर के मुकाबले नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जंगल होने की वजह से सर्दी ज्यादा पड़ती है. ऐसे में वहां खास इंतजाम किये जाते हैं. यहां इंतजाम के वक्त इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि हर जानवर के लिए उसके मिजाज के मुताबिक जरूरतें पूरी हों. कुछ ज्यादा इंतजाम करने से उनकी प्राकृतिक क्षमता पर भी असर पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 18:24 IST