सलमान खान संग दी ब्लॉकबस्टर, फिर 50 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, अब 27 सालों से हैं गुमनाम

नई दिल्ली. बॉलीवुड में कदम रखने वाला हर एक्टर अपने अभिनय से इंडस्ट्री पर एक ऐसी छाप छोड़ना चाहता है जिसे कभी मिटाया ना जा सके. जहां कुछ एक्टर्स ऐसा करने में कामयाब रहते हैं, वहीं कुछ लाख कोशिशों के बाद भी इंडस्ट्री में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं. आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आज फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से भूल चुकी है, लेकिन एक दौर ऐसा था जब ये एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आई थीं.
आज जिस एक्ट्रेस की यहां बात कर रहे हैं आप उन्हें शायद उनके नाम से कम और उनके किरदार से ज्यादा जानते होंगे, ये एक्ट्रेस सलमान खान, माधुरी दीक्षित की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में नजर आई थीं. अगर आप अभी भी नहीं समझे तो बता दें, आज जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो साहिला चड्ढा हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिला चड्ढा एक जाने- माने फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. फिल्मों में कदम रखने से पहले ये एक्ट्रेस मिस इंडिया भी रह चुकी हैं और इतना ही नहीं ये एक्ट्रेस एक फिल्म प्रोड्यूसर की बेटी हैं. हालांकि, फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बाद वह इंडस्ट्री में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई.
8 साल में 1 नाम से बनी 2 फिल्में, बॉक्स-ऑफिस पर दोनों निकली फुस्स, मेकर्स को लगा था करोड़ों का चूना
केवल साइड रोल में आईं नजर
साहिला चड्ढा ‘भाईजान’ सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में ‘रीटा’ के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनका किरदार भले ही छोटा था, लेकिन उनके अभिनय को काफी सराहा गया था. इस फिल्म की सफलता के बाद ये एक्ट्रेस लगभग 50 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेस का किरदार केवल चंद मिनटों तक ही सीमित था.
आमिर खान की फिल्म को किया रिजेक्ट, शाहरुख को भी कहा NO, एक्ट्रेस की 1 गलती ने करिश्मा कपूर को बनाया था स्टार
27 सालों से हैं गायब
फिल्मों की दुनिया में कोई खास मुकाम हासिल न कर पाने के बाद एक्ट्रेस ने निराश हो कर इंडस्ट्री से दूरी बना ली और बीते 27 सालों से ये एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.
.
Tags: Entertainment, Entertainment news., Madhuri dixit, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 18:27 IST