National
सलमान से लेकर आमिर खान संग काम कर चुके फिल्म निदेशक को मिली जमानत, चेक बाउंस केस में मिली थी 2 साल की सजा

जामनगर. फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी को ‘चेक रिटर्न’ मामले में सोमवार को यहां एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी. संतोषी को पिछले महीने इस मामले में दो वर्ष जेल की सजा सुनाई गई थी और शिकायतकर्ता को दो करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया गया था.
जामनगर के वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश की अदालत ने 17 फरवरी को संतोषी को दो वर्ष की जेल की सजा सुनाई थी और फैसले पर हाईकोर्ट में अपील करने के लिए आदेश पर 30 दिनों की रोक लगाई थी. जामनगर के प्रधान जिला न्यायाधीश एस. के. बक्शी ने संतोषी को भुगतान की 20 प्रतिशत राशि अदालत में जमा करने का निर्देश देने के बाद सोमवार को जमानत प्रदान कर दी.
.
Tags: Aamir khan, Bollywood news, Jamnagar News, Salman khan
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 23:10 IST