Entertainment
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
02
दरअसल, ‘जिस्म’ के बाद जॉन ने ‘साया’, ‘ऐतबार’, ‘पाप’ और ‘लकीर’ जैसी फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप और डिजास्टर होती चली गईं, ऐसे में जॉन ने जो पॉपुलैरिटी अपनी पहली फिल्म से हासिल की थी, वो उनके हाथ से निकलने लगी थी, तभी एक ऐसा कमाल हुआ कि जॉन रातोंरात एक सुपरस्टार बनकर उभरे.