सवा सात बजे हुआ एक्सीडेंट, साढ़े आठ में बोर्ड एग्जाम देने पहुंचे घायल छात्र, पैर से बह रहा था खून, लिखते रहे सवालों का जवाब

भारत में इन दिनों कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षा चल रही है. हर स्टूडेंट के लिए बोर्ड की परीक्षा काफी महत्वपूर्ण होती है. सालभर की मेहनत के बाद बोर्ड एग्जाम में छात्र अपनी आगे की किस्मत तय करते हैं. लेकिन कई बार हादसे हो जाते हैं और स्टूडेंट्स परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं. जयपुर के दो छात्रों के साथ भी ऐसी ही एक घटना घटी. बोर्ड परीक्षा देने के लिए दोनों घर से निकले थे. लेकिन रास्ते में ही उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया.
ये दुर्घटना 13 मार्च को चौमूं शहर के जयपुर रोड पर हुई. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के तीन छात्र सुबह करीब 7:45 में परीक्षा देने निकले थे. लेकिन सेंटर तक पहुंचने से पहले ही उनकी बाइक और एक सवारी गाड़ी में टक्कर हो गई. इसके बाद छात्र घायल हो गए. लेकिन उन्हें अपनी चोट की कोई परवाह नहीं थी. उसी घायल अवस्था में दोनों सेंटर तक जा पहुंचे. साथ ही टीचर्स से उनका साल बर्बाद होने से बचाने की रिक्वेस्ट करने लगे. एक छात्र, जिसकी स्थिति काफी खराब थी, वो एग्जाम नहीं दे पाया.
यूं लिखा एग्जाम
छात्रों को एक्सीडेंट के बाद प्राथमिक उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां मरहम-पट्टी के बाद दोनों सेंटर पहुंचे. एक छात्र की हालत इतनी खराब थी कि उसे एम्बुलेंस से ले जाया गया. छात्र दस मिनट लेट सेंटर पर गए. काफी रिक्वेस्ट करने पर उनके लिए अलग से एग्जाम की व्यवस्था की गई. अधिक घायल छात्र के पैर से लगातार खून निकल रहा था. ऐसे में उसने मात्र एक घंटे बीस मिनट एग्जाम दिया और उसके बाद छात्र को अस्पताल में एडमिट करवाया गया.
नहीं हारी हिम्मत
घायल छात्रों द्वारा परीक्षा लिखे जाने की घटना की जानकारी जल्द ही हर तरफ फ़ैल गई. कई लोगों ने इन छात्रों की हिम्मत की दाद दी. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी छात्र शहर के निजी स्कूल के स्टूडेंट्स हैं. इनकी पहचान मानपुरा माचैड़ी निवासी लोकेश यादव, उदयपुरिया निवासी अंकित गुर्जर और एकलव्य फुलवाडिया के तौर पर हुई. तीनों एक ही बाइक से एग्जाम लिखने जा रहे थे. लेकिन तभी सामने से एक सवारी गाड़ी आ गई और उनकी बाइक की टक्कर हो गई.
.
Tags: 12 Board Exam, Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Rajasthan news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 11:25 IST