सवेरे से ही राजधानी में झूम के बरसे बदरा
जयपुर। प्रदेश में नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी हिस्सों में लगातार रविवार रात से मानसून के मेघ एक बार फिर मेहरबान है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 15 से अधिक जिलों में तेज बारिश का दौर जारी हैं। तेज बारिश से इटावा पीपल्दा के बीच सुखनी नदी पर में पानी आने से आसपास के गांवों का संपर्क कट चुका है। देवली में बारिश का पानी घरों में घुसने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते 12 घंटे से अब तक बारिश का दौर जारी है। पानी की तेज आवक से दूनी नेनवा मार्ग बंद हो चुका है। वहीं कालीसिंध नदी पूरी तरह से उफान पर है।
परवन नदी की पुलिया पर पानी आने से बारां जिले का झालावाड़ जिले से संपर्क पूरी तरह से कट चुका है। वहीं बीती रात को चंबल पर बने गांधी सागर बांध से तीन गेट, कोटा बैराज के दस गेट, राणाप्रतापसागर के छह गेट, जवाहरसागर बांध के छह गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए बंगाल की खाड़ी में तंत्र सक्रिय होने के चलते कोटा संभाग के साथ ही जोधपुर, उदयपुर संभाग में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में सवेरे से तेज बारिश का दौर
राजधानी जयपुर में रविवार रात से हो रही बारिश से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। ऐसे में जनजीवन भी काफी अस्त व्यस्त रहा। टोंक रोड, जेएलएनमार्ग, मालवीयनगर, झालाना, मानसरोवर, जगतपुरा, सीकर रोड, सांगानेर सहित अन्य जगहों पर बारिश हुई। हाडौ़ती अंचल में जहां नदी नाले उफान पर है, वहीं बांधों में पानी की निकासी के लिए गेट खोले जा रहे हैं।
कोटा संभाग में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बीती रात से आज सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश कोटा में हुई। आज सुबह तक कोटा में 224 एमएम, जयपुर एयरपोर्ट पर 15 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं आगामी चार दिनों तक जयपुर, कोटा, टोंक, उदयपुर सहित अन्य जगहों पर भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया जा चुका है।
बीसलपुर बांध के जलस्तर बढ़ा
बीसलपुर बांध का जलस्तर आज सुबह तक 313.02 आरएल मीटर दर्ज किया गया। वहीं त्रिवेणी का गेज 3.80 दर्ज किया गया। बीती रात को भीलवाड़ा, चित्तौड़ में हुई बारिश से बांध में पानी की आवक का सिलसिला जारी है। बीती रात से आज सुबह तक बांध में सात सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई।