ससुराल आया था दामाद, आई ऐसी मौत कि सिहर उठे ससुराल वाले, पूरे गांव में मच गया कोहराम

अलवर. अलवर जिले के अकबरपुर थाना इलाके में एक युवक की थ्रेसर में फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई. यह युवक अपनी ससुराल आया हुआ था और यहां ससुराल वालों के काम में हाथ बंटा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हो गया. ससुराल में दामाद की मौत हो जाने से वहां कोहराम मच गया. इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति का भी हाथ कट गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. घायल का इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा मंगलवार को माधोगढ़ गांव की मालियों की ढाणी में हुआ. वहां गेहूं की फसल को निकलवाते समय एक व्यक्ति की थ्रेसर में फंस जाने से मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति का हाथ कट गया. सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई.
थ्रेसर में फंस गया था दामाद का सिर
अकबरपुर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश मीणा ने बताया बुटोली गांव निवासी लोकेश सैनी (28) मंगलवार को ही अपने ससुराल माधोगढ़ आया था. वह माधोगढ़ गांव की मालियों की ढाणी में थ्रेसर से निकाली जा रही गेहूं की फसल के काम में हाथ बंटा रहा था. वह थ्रेसर में गेहूं के पुले लग रहा था. अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और उसका सिर थ्रेसर मशीन में फंस गया. सिर कुचले जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बचाने आए युवक का हाथ कटा
लोकेश को थ्रेसर में फंसता देखकर माधोगढ़ निवासी ओम प्रकाश सैनी उसे बचाने के लिए दौड़ा. लेकिन उसका भी हाथ थ्रेसर में फंस गया. इससे उसका हाथ कट गया. उसे तुरंत अलवर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. ससुराल में दामाद की मौत हो जाने से वहां कोहराम मच गया. उसके तीन बच्चे हैं. दामाद की मौत के बाद से ससुराल में मातम पसर गया.
.
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 09:34 IST