Rajasthan
साइबर ठगी का गढ़ है भरतपुर: ठगों ने ले रखी है ट्रेनिंग, 3 दशक पहले सीखी थे ये कलाकारी, पढ़ें पूरी कहानी
01
यहां ठगी की शुरुआत कैसे हुई यह बड़ी दिलचस्प घटना है. बताया जाता है कि इस इलाके के कुछ लोग तीन दशक पहले बाकायदा ठगी करने की ट्रेनिंग लेने के लिए झारखंड के जामताड़ा में गए थे. वहां उन्होंने ऐसे पैंतरें सीखे की उन्होंने बाद में अपने उस्तादों को भी परे बिठा दिया. उसके बाद उन्होंने मेवात को ठगी का सबसे बड़ा इलाका बना दिया. अब वे यहां झोपड़ियों में बैठकर साइबर ठगी के माध्यम से करोड़पतियों को चूना लगाते हैं.