Entertainment
साउथ की फिल्म ने हिला दिया हॉलीवुड, बॉलीवुड की 200 करोड़ी मूवी का निकला धुआं

मुंबई. 2015 में डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली रिलीज हुई और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की किस्मत का पिटारा खुल गया. बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया साथ ही कमजोर बॉलीवुड फिल्मों को भी आइना दिखा दिया. इस फिल्म के बाद साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों की जैसे लहर चल पड़ी. इसके बाद साउथ फिल्म मेकर्स ने पुष्पा, आरआरआर, और केजीएफ जैसी फिल्में बनाकर बॉलीवुड का धुआं निकाल दिया. हालांकि 2023 में शाहरुख खान ने बॉलीवुड की पुरानी शाख बॉक्स ऑफिस पर वापस ला दी. लेकिन अभी भी साउथ की फिल्मों के आगे बॉलीवुड पानी भरता नजर आ रहा है. इसका ताजा उदाहरण है विजय थालापति (Vijay Thalapathy) स्टारर फिल्म लियो (Leo) का. 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म लियो ने बॉलीवुड की फिल्म गणपथ (Ganapath) को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है.