Entertainment
साउथ की वो 5 फिल्में, जो विदेशों में हुईं बैन, 3 हुईं ब्लॉकबस्टर, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, OTT पर हैं मौजूद
01
Sita Ramam: दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर पैन इंडियन फिल्म, जिसका नाम ‘सीता रामम’ है और ये एक ब्लॉकबस्टर मूवी है. फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने पर सफलता मिली थी. हालांकि, इसे संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, बहरीन और ओमान सहित कई देशों में इसकी रिलीज को रोकने के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. इस बैन के पीछे की वजह फिल्म के कंटेंट से जुड़ी है. 1960 के दशक में युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘सीता रामम’ एक पीरियड फिल्म है जो कुछ धार्मिक संवेदनाओं को उजागर करती है. इन विषयों के कारण, कई देशों में सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज़ के लिए मंजूरी नहीं दी गई. लिहाजा फिल्म में धार्मिक तत्वों का चित्रण इन क्षेत्रों में प्रतिबंध का कारण बना.