Entertainment
साउथ से उठा बवंडर, लो बजट हॉरर-थ्रिलर मूवी ने पहले दिन हिलाया बॉक्स ऑफिस, 72 साल के एक्टर ने खेला खतरनाक खेल

04

फिल्म का बजट करीब 27 करोड़ बताया जा रहा है. ममूटी को आखिरी बार ‘कैथल-द कोर’ में देखा गया था, जिसे 2023 की बेस्ट फिल्मों में से एक माना गया, ‘कैथल-द कोर’ ने अपने पहले दिन में 1.05 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, साल 2023 में एक और फिल्म रिलीज हुई, ‘कन्नूर स्क्वाड’, जिसकी ओपनिंग 2.2 करोड़ रुपये से हुई.