सात समंदर पार भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की धूम, श्री राम के जयकारे से गुंजा अमेरिका- ram mandir ayodhya pran pratishtha celebration across the world us america Canvass ram lalla temple inauguration opening 22 january 2024 – News18 हिंदी

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की धूम सिर्फ अयोध्या और भारत में ही नहीं है, बल्कि सात समंदर पार भी देखने को मिल रही है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अमेरिका का कैनवास शहर भी श्री राम के जयकारे से गूंजा उठा है. दरअसल अमेरिका के कैनवास शहर में एनआरआई हिंदुओं ने मिलकर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव का भाव आयोजन किया है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में राम भक्त नजर आ रहे हैं.
यहां श्री राम के जयकारे के साथ हाथों में केसरिया झंडा लिए हर कोई राम नाम का भजन और कीर्तन कर रहा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है. इस उत्सव के रूप में अमेरिका के कैनवास शहर में भी प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भारत के रहने वाले अमेरिका के यह एनआरआई राम के धुन में मगन है. रामचरितमानस के कुछ चौपाइयों के लीलाओं के साथ यह रामलाल के विराजमान होने का उत्सव मना रहे हैं. काशी से अमेरिका पहुंचे प्रीतम महाराज इस पूरे अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं.

प्रीतम महाराज अमेरिका के कैनवास सिटी में राम नाम के कीर्तन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सात समंदर पार अमेरिका में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की धूम देखने को मिल रही है. कैनवास सिटी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री राम के जयकारे से गुंज रहा है. इस दौरान राम चरित मानस की लीला कर उत्सव मनाया जा रहा. इस दौरान एनआरआई समुदाय जमकर भजन-कीर्तन कर रहे हैं. दरअसल अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कैनवास सिटी में हिन्दू NRI समुदाय ने विशेष अनुष्ठान आयोजित किया है. कैनवास सिटी में यह भव्य आयोजन काशी के प्रीतम महाराज की देखरेख में हो रहा है.
.
Tags: America News, Ayodhya News, Ram Mandir ayodhya, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 10:17 IST