साफा बांधने में उस्ताद है चूरू का ये शख्स, शौक ऐसा, हजारों लोगों के सिर में सजा चुके हैं साफा
रिपोर्ट- नरेश पारीक
चूरू. कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है.किसी को घूमने का शौक होता है, तो किसी को कपड़ों का शौक, किसी को खाने का तो किसी को पैसे कमाने का शौक होता है… लेकिन चूरू के निकटवर्ती रतननगर कस्बे के मुरारीलाल लढानिया को अनोखा शौक है. मुरारी लाल को लोगों के सिर में साफा बांधने का शौक है. बचपन में अपने गुरुजी से सीखी साफ़ा बांधने की कला के दम पर 80 वर्षीय मुरारीलाल लढानिया आज तक दर्जनों सीएम और केद्रीय मंत्री सहित आरएसएस चीफ मोहन भागवत तक का साफा बांध चुके हैं.
मुरारीलाल लढानिया बताते हैं कि वह साफा पैसों के लिए नही बल्कि अपने शौक के लिए बांधते हैं. लढानिया एक दिन में 101 लोंगो के साफा बांध चुके हैं. उन्हें जोधपुरी साफा बांधने में महज डेढ़ से दो मिनट का समय लगता है.
आपके शहर से (चूरू)
साफा बांधने में उस्ताद हैं मुरारी लाल लढानिया
पैसों के लिए नहीं शौक के लिए बांधते हैं साफा
लढानिया बताते हैं कि उन्होंने साफ़ा बांधना पैसों के लिए नहीं, बल्कि शौक के चलते सीखा और अब तक वह हजारों लोगों के बिना पैसे साफ़ा बांध चुके हैं, जिनमें कई नामी- गिरामी हस्तियां हैं. लढानिया का एयर कंडीशनर का काम है और वह आज एक सफल व्यवसायी हैं. लढानिया को जोधपुरी साफ़ा बांधने में डेढ़ से दो मिनट का समय लगता है.
स्कूल में गुरुजी बांधकर आते थे साफा
मुरारीलाल लढानिया ने बताया कि जब वह स्कूल में पढ़ते थे, तब उनके गुरुजी मान सिंह राठौड़ स्कूल में हर रोज साफ़ा बांधने जाते थे. उन्हें देखकर उन्हें भी साफ़ा बांधने का खुमार चढा और अपने गुरुजी से ही उन्होंने साफ़ा बांधने की इस कला को सीखा.
सरकारी नौकरी छोड़ गए उड़ीसा
मुरारी लाल लढ़ानिया की साल 1962 में सरकारी नौकरी लगी और उन्होंने 1965 में सरकारी नौकरी छोड़ उड़ीसा चले गए. कुछ नया करने की सोच वहां नौकरी की और फिर खुद का व्यवसाय स्थापित किया.
सीएम, गवर्नर और आरएसएस चीफ को बांध चुके हैं साफा
मुरारी लाल लढ़ानिया ने बताया कि वह उड़ीसा के दर्जनों चीफ मिनिस्टर और गवर्नर को साफ़ा बांध चुके हैं यही नहीं लढ़ानिया केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, आंध्रा के पूर्व चीफ मिनिस्टर चंद्र बाबू नायडू, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और इंटनेशनल प्रेसिडेंट ऑफ लायंस क्लब को तक साफ़ा बांध चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 12:22 IST