सारण के रण में रोहिणी आचार्य से फाइट, मगर जमीन पर लालू यादव को घेर रहे राजीव प्रताप रूड़ी, जानिए मामला

हाइलाइट्स
सारण के मैदान में लालू की बेटी रोहिणी-रूड़ी का आमना-सामना.
मढ़ौरा चीनी मिल बंद होने पर लालू को कोस रहे राजीव प्रताप रूड़ी.
पटना/सारण. बिहार के लोकसभा चुनाव में सारण सीट सबसे हॉट सीट बना हुआ है. सारण पर एक तरफ राजीव प्रताप रूड़ी बीजेपी के उम्मीदवार है तो दूसरी तरफ लालू की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं. कहने को तो रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में है पर सारण के मैदान में लालू और रूड़ी आमने सामने दिखाई पड़ रहे हैं. रोहिणी जहां जन सभाएं और रोड शो के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुचा रही है, पर रूड़ी ने अबतक रोहिणी पर सीधा हमला के बजाए लालू पर सवाल खड़े कर बाजी लड़ने में लगे हैं.
रूड़ी रोहिणी के बजाए लालू पर साध रहे निशाना- लोकसभा चुनावी संग्राम में सारण के मैदान में रूड़ी रोहिणी आचार्य पर सीधे हमले के बजाए लालू पर निशाना साध रहे हैं और राजद के पिछले 15 साल के शासन को बता रहे हैं. राजीव प्रताप रूड़ी ने लालू पर बाद सवाल खड़ा करते हुए कहा की सारण के औद्योगिक बदहाली के लिए लालू यादव को जिम्मेवार ठहराया है. मढ़ौरा की बंद चीनी मिलों पर सवालों के घेरे में आए राजीव प्रताप रूड़ी ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री रहते लालू यादव ने इन मिलों को बंद करवाया था. उन्होंने कहा कि छपरा हाजीपुर फोरलेन सड़क निर्माण में देरी के लिए भी लालू यादव ही जिम्मेवार है क्योंकि उन्होंने एलाइनमेंट बदलकर सड़क के काम को प्रभावित किया.
राजद ने रूड़ी पर किया पलटवार
सारण लोकसभा सीट पर चल रहे घमासान के बीच राजीव प्रताप रूड़ी के उठाए गए सवालों का राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार करते हुए कटघरे में खड़ा किया है. एजाज अहमद ने कहा कि राजीव प्रताप रूड़ी पिछले 15 सालों से सारण के सांसद हैं. केंद्र में एनडीए शासन में है और बिहार में डबल इंजन की सरकार है, बावजूद कारखाना आखिर क्यों नहीं शुरू हुआ? लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए मथुरा में रेल पहिया का कारखाना खुलवाया.

रोहिणी आचार्य सारण में कर रहीं मैराथन दौरा
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत सरल लोकसभा के इस सीट से की है, जहां उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्लियामेंट में जाने का जगह चुना था. सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर से के बाद शुरू की राजनीतिक यात्रा में रोहिणी हर दिन मैराथन बैठक और रोड शो कर रही हैं. हर जगह पार्टी के काम तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम रहते नौकरी और लालू यादव के कामों को सामने रखते हुए जनता से वोट देने की अपील कर रही हैं. दूसरी ओर राजीव प्रताप रूड़ी ने केंद्र के साथ खुद के द्वारा क्षेत्र में करवाए गए पिछले 15 सालों के कामों को सामने रखकर जनता से एक बार फिर जीत का आशीर्वाद रहे हैं.
.
Tags: Lalu Prasad Yadav, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, MP Rajeev Pratap Rudy, Rohini Acharya, Saran News
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 14:49 IST