सारा अली खान ही नहीं, भाई तैमूर के साथ ये नन्ही बहन भी हैं शिव भक्त, भक्ति में लीन दिखे स्टारकिड, वायरल VIDEO

नई दिल्ली: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटी सारा अली खान के साथ-साथ उनके बेटे तैमूर अली खान भी भगवान शिव के भक्त हैं. स्टारकिड का उनके 7वें बर्थडे पर शिव भगवान की आराधना करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारा अली खान की बहन भी नजर आ रही हैं. दरअसल, सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भतीजे तैमूर को बर्थडे विश करते हुए उनका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी बेटी इनाया और तैमूर पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं.
वीडियो में, सारा अली खान के भाई-बहन तैमूर और इनाया बैड पर हाथ जोड़े बैठे दिख रहे हैं. वे भगवान शिव की प्रार्थना कर रहे हैं. बैकग्राउंड में भक्ति संगीत बज रहा है. सोहा और कुणाल की बेटी इनाया प्रार्थना के बीच जिस तरह छींक मारती है, वह नेटिजेंस को बहुत क्यूट लग रहा है. वे तैमूर की तरह यह जांचने के लिए देखती हैं कि उन्होंने प्रार्थना के वक्त आंखें बंद की हुई हैं या नहीं.
सोहा अली खान ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘टिम टिम आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.’ वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. नेटिजेंस वीडियो पर कमेंट करके तैमूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘बहुत क्यूट है.’ दूसरा यूजर हंसते हुए लिखता है, ‘इनाया की छींक बड़ी क्यूट है.’ तीसरा यूजर भक्तिमय होकर लिखता है, ‘हर हर महादेव.’ बता दें कि करीना और सैफ, तैमूर के बर्थडे मनाने के लिए गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस पहुंचे हैं. करीना द्वारा साझा की फोटोज में सैफ अली खान को सर्दियों की धूम का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. सैफ को एक फोटो में मक्के की रोटी और सरसों का साग के साथ देखा जा सकता है. वे खास डिश का लुत्फ उठाने के लिए तैयार दिख रहे हैं.
.
Tags: Sara Ali Khan, Taimur Ali Khan
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 22:16 IST