‘सारी जादूगरी धरी रह गई…उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी जिन्हें कुर्सी नहीं छोड़ती थी’, हार से तिलमिलाए कांग्रेस नेता गहलोत पर बिफरे
जयपुर. बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव जबरदस्त बहुमत से जीत लिया है. इसमें कांग्रेस की हार के कारण पूर्व सीएम अशोक गहलोत को चौतरफा नाराजगी झेलनी पड़ रही है. इस चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी गहलोत पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘सारी “जादूगरी” धरी रह गई,आज उन्हें “कुर्सी” छोड़नी पड़ी जिन्हें “कुर्सी” नहीं छोड़ती थी. चौंकाने वाली बात यह है कि कृष्णम के अलावा सीएम के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) रहे लोकेश शर्मा ने भी कांग्रेस की इस हार के लिए अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है.
शर्मा इस विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट मांग रहे थे. हालांकि, पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया. राज्य में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद शर्मा ने 3 दिसंबर को सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक पोस्ट में गहलोत पर निशाना साधा. शर्मा ने लिखा, ‘‘कांग्रेस पार्टी राजस्थान में निःसंदेह रिवाज बदल सकती थी, लेकिन अशोक गहलोत कभी कोई बदलाव नहीं चाहते थे यह कांग्रेस की नहीं, बल्कि अशोक गहलोत की शिकस्त है.’’ शर्मा के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में,‘‘गहलोत के चेहरे पर, उनको खुली छूट देकर, उनके नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा और उनके मुताबिक प्रत्येक सीट पर वे स्वयं चुनाव लड़ रहे थे. न उनका अनुभव चला, न जादू और हर बार की तरह कांग्रेस को उनकी योजनाओं के सहारे जीत नहीं मिली और न ही अथाह ‘पिंक प्रचार’ (महिला केंद्रित) काम आया.’’
उन्होंने लिखा है,‘‘तीसरी बार लगातार मुख्यमंत्री रहते हुए गहलोत ने पार्टी को फिर हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया. आज तक पार्टी से सिर्फ लिया ही लिया है, लेकिन कभी अपने रहते पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं करवा पाए गहलोत.’’ शर्मा ने कहा, ‘‘आज के ये नतीजे तय थे. मैं स्वयं मुख्यमंत्री को यह पहले बता चुका था, कई बार आगाह कर चुका था लेकिन उन्हें कोई ऐसी सलाह या व्यक्ति अपने साथ नहीं चाहिए था जो सच बताए.’’ शर्मा ने कहा कि उन्होंने बीकानेर और फिर भीलवाड़ा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन गहलोत कोई नया प्रयोग नहीं कर सके. पोस्ट के मुताबिक बीडी कल्ला के लिए शर्मा ने छह महीने पहले बता दिया था कि वे 20 हजार से ज्यादा मत से चुनाव हारेंगे और वही हुआ.’’
(इनपुट भाषा से भी)
.
Tags: Assembly election, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 09:39 IST