Rajasthan
सालासर बालाजी मंदिर : मन्नत के नारियल का रहस्य, पेड़ पर बंधते हैं 25 लाख

Salasar Balaji Mandir. सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में देशभर से लाखों, श्रद्धालु श्रद्धा और आस्था के साथ बाबा के दर पर आते हैं. अपनी मनोती का मंदिर में नारियल बांधते हैं और चढ़ाते हैं. यहां इतने श्रद्धालु आते हैं कि सालभर में लाखों नारियल यहां बंध जाते हैं. क्या आपको पता है मंदिर प्रबंधन इन लाखों नारियल का आखिर करता क्या है? सालासर बालाजी धाम में एक साल में बंधते हैं मन्नत के 25 लाख नारियल, पुजारी को सपने में दिखी जलती मनोकामनाएं