सावधान! परिचितों को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे हैं, तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो पड़ेगा भारी

रवि पायक/ भीलवाड़ा. आपने अक्सर देखा होगा कि रेलवे ट्रैक पर कई हादसे होते हैं. पैसेंजर को छोड़ने वाला व्यक्ति प्लेटफार्म टिकट तो लेता है. लेकिन, वह पैसेंजर को छोड़ने ट्रेन के अंदर तक चल जाता है. जिसके कारण कई बार ट्रेन चलने के बाद उन्हें एहसास होता है और जल्दबाजी में वह ट्रेन से बाहर आते हैं. ऐसे में जल्दबाजी में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. भीलवाड़ा जिले में रेलवे सुरक्षा बल की ओर से एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की जा रही है कि वे ट्रेन से दूरी बनाकर रखे.
आरपीएफ द्वारा जारी इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है जिसमें एक व्यक्ति चलती ट्रेन से बाहर निकल रहा था और वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में फस गया. जांच में पता लगा कि यह व्यक्ति अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए प्लेटफार्म पर आया था लेकिन उसे छोड़ने के लिए ट्रेन के अंदर तक चला गया. और ट्रेन से बाहर निकलते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया.
रेलवे सुरक्षा बल भीलवाड़ा के प्रभारी महावीर प्रसाद ने कहा कि स्टेशन पर एक व्यक्ति अपने परिचितों को छोड़ने के लिए आया और चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया इस दौरान संतुलन बिगड़ने के चलते वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गए और बाद में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. इस घटना का पूरा वाक्य रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज पर कैद हुआ है.
इस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आमजन से अपील की है कि यदि आप प्लेटफार्म टिकट खरीद कर अपने परिचित को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आते हैं तो ट्रेन से दूरी बनाए रखें. प्लेटफार्म टिकट सिर्फ प्लेटफार्म तक सीमित होता है. मगर कई लोग जानकारी के अभाव में अपने परिचित को छोड़ने के लिए ट्रेन के भीतर डिब्बे में चले जाते हैं. ट्रेन चलने पर जल्दबाजी में बाहर निकलने का प्रयास करते हैं. ऐसे में कई लोग तो हादसे का शिकार हो जाते हैं
इन बातों का रखें ध्यान
रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी महावीर प्रसाद ने यह भी कहा कि रेलवे एक्ट के तहत कई प्रावधान में अलग-अलग दारा है जिसमें रेलवे स्टेशन पर आने वाले व्यक्तियों को सजा हो सकती है. इसमें चलती ट्रेन से उतरना और चढ़ना,बेवजह ट्रेन की चेन खींचना और ट्रैक पर पत्थर रखना,ट्रेन पर पत्थर फेंकना , रेलवे लाइन पार करना. इन सब के बावजूद कुछ हादसे कुछ कठिनाइयां ऐसी हो जाती है जिसमें चाह कर भी कोई कुछ नहीं कर सकता है. यदि आदमी बचेगा तो उसके साथ कार्यवाही होगी मगर जानकारी के अभाव में कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 13:07 IST