National

सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बोले सीएम भगवंत मान- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा; बीजेपी-कांग्रेस ने पंजाब सरकार को घेरा

चंडीगढ़: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) की हत्या पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को गहरा दुख जताया और कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इस हत्या पर हैरानी जताई है. सिद्धू मूसेवाला की इस हत्या से पंजाब की सियासत गरमा गई है. दरअसल पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत कई वीआईपी की सुरक्षा वापस ली थी और दूसरे दिन ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई. बीजेपी और कांग्रेस ने इस हत्याकांड को लेकर सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या से मैं स्तब्ध और दुखी हूं. इसमें शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं. मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं.”

Image- Tweet screen shot

वहीं सीएम भगवंत मान के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. मैंने अभी पंजाब के CM मान साहिब से बात की. दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवायी जाएगी. मेरी सबसे विनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”

उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके इस हत्याकांड पर गहरा दुख जताया और अपनी संवेदनाएं प्रकट की. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने इस हत्याकांड को लेकर भगवंत मान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमने एक सिद्धू मूसेवाला के रूप में एक होनहार सितारा खो दिया. भगवंत मान सरकार ने नैतिक अधिकार खो दिया है इसे बर्खास्त करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले हटाई गई थी सुरक्षा

वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा ने आरोप लगाया कि सिद्धू मूसेवाला जैसा होनहार युवा आम आदमी पार्टी की घटिया राजनीति का शिकार हो गया.

बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस उपाधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 27 वर्षीय मूसेवाला को कई गोलियां लगीं. हमले के समय वह जवाहरपुर गांव में अपनी जीप में थे. उन्होंने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मनसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए थे.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Arvind kejriwal, Bhagwant Mann, CM Punjab

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj