Entertainment
‘सिमर’ TV से नहीं ले रहीं ब्रेक, एक्टिंग छोड़ने की खबरों को बताया झूठ, दीपिका कक्कड़ बोलीं- हो सकता है मैं अगले…
01
‘ससुराल सिमर का’ की सिमर याद हैं ना आपको, जी हां एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़. दीपिका जल्द मम्मी बनने वाली हैं. घर में आने वाले नन्हें मेहमान के लिए वह खूब मेहनत कर रही हैं. पिछले काफी समय से वह टीवी पर किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन अपने ब्लॉग्स के जरिए वो अपने फैंस से लगातार कनेक्ट हैं. हाल ही में खबर आई कि दीपिका कक्कड़ ने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया है. इन खबरों को खंड़न करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह से उनकी बात को गलत समझ लिया गया.