सिरेमिक टेबलवेयर कंपनी क्ले क्राफ्ट इंडिया की राजस्थान में एंट्री, नई विनिर्माण इकाई में उत्पादन शुरू
निशा राठौड़
उदयपुर. भारत के सबसे बड़े सिरेमिक टेबलवेयर निर्माता और निर्यातक क्ले क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने राजस्थान के मांडा औद्योगिक क्षेत्र में अपनी नई निर्माण इकाई में उत्पादन और संचालन शुरू कर दिया है. क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भरत अग्रवाल का कहना है कि टेबलवेयर की घरेलू मांग अपने उच्चतम स्तर पर है और भारत से सोर्सिंग का अंतरराष्ट्रीय फोकस बढ़ रहा है. वर्तमान में विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में क्ले क्राफ्ट की निर्माण सुविधा एक दिन में एक लाख से अधिक पीस बनाती है. नई मांडा इकाई में हमने रोजाना 50 हजार पीस का उत्पादन शुरू किया है. जब यह इकाई अपनी पूर्ण क्षमता से चालू हो जाएगी, तो एक दिन में दो लाख से अधिक का उत्पादन करेगी. यह हमारी वर्तमान क्षमताओं से लगभग तीन गुना हो जायेगा.
एक लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली इस इकाई में नवीनतम तकनीक और अत्याधुनिक सिंगल लाइन उत्पादन व्यवस्था है. यह पूरी तरह से स्वचालित सेटअप के साथ भारत का सबसे आधुनिक सिरेमिक टेबलवेयर इकाई है. इसमें स्वचालित कप संयंत्र, फ्लैट वेयर मशीन, स्वचालित ग्लेज़िंग लाइनें और भारत में विश्व स्तर के सिरेमिक टेबलवेयर के उत्पादन को सक्षम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ आयातित भट्टियां भी शामिल हैं.
आपके शहर से (उदयपुर)
सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार
आने वाले समय में, इकाई 1500 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगी और वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर, अस्पताल सहायता कार्यक्रम आदि सहित कंपनी की विभिन्न सीएसआर प्रतिबद्धताओं के माध्यम से स्थानीय समुदाय का समर्थन करेगी. क्ले क्राफ्ट इंडिया भारतीय सिरेमिक टेबलवेयर बाजार में सालाना 10,000 मीट्रिक टन के उत्पादन के साथ लगभग 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है, जो उत्तर प्रदेश के खुर्जा में किसी भी निर्माता की तुलना में लगभग 20 गुना है, जो इस क्षेत्र का एक विशेष केंद्र है. लेकिन ज्यादातर उत्पादक स्थानीय और असंगठित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Employment News, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 17:25 IST