Rajasthan

सिर पर मटकी…होठों पर गीत, धोरों का 45 डिग्री तापमान भी नहीं डिगा पा रहा इन महिलाओं का हौसला

निखिल स्वामी/बीकानेर : बीकानेर के रेगिस्तानी इलाकों में इन दिनों तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं खुले इलाकों में यह तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान बढ़ने से गर्मी का असर इंसान ही नहीं पशु पक्षियों पर भी पड़ता है. गर्मी में सबसे ज्यादा पानी की किल्लत रहती है. इंसान तो जैसे तैसे पानी के लिए जुगाड कर लेते है, लेकिन पशु पक्षी पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं और कई बार तो पशु पक्षी पानी के लिए कई किलोमीटर का सफर भी करते हैं.

ऐसे में बीकानेर के गंगाशहर से सटी 11 हजार बीघा में फैली गोचर भूमि में हजारों जीव-जंतुओं के पानी के लिए महिलाओं ने समुचित व्यवस्था के लिए खुद ही तपती धूप में सिर पर घड़ा रखकर घरों से पानी भरकर ले जाती है और कई किलोमीटर पैदल चलकर पशु पक्षियों को पानी पिलाते है.

20 से 30 सालों से महिलाएं पशु-पक्षियों को पिला रहीं पानी
ऐसे में बीकानेर की महिलाएं पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश कर कर रहे है. यह महिलाएं पिछले 20 से 30 सालों से पशु पक्षियों के लिए पानी लेकर जाती है. सालों से चली आ रही परम्परा के तहत सास से बहू और मां से बेटी तक इस परम्परा को आगे बढ़ा रही हैं. निवासी रंभा देवी ने बताया कि वे 10 से 11 सालों से गोचर में पशु पक्षियों के लिए पानी डालने के लिए आते है.

ज्यादातर अमरपुरा भीनासर की 70 से ज्यादा महिलाएं पानी डालने के लिए आती है. यहां पशु पक्षियों के लिए कई खेली बनाई गई है जहां सभी महिलाएं अपने घर से पानी लेकर आती है और इस खेली में पानी डालती है. यहां सभी महिलाएं करीब पांच माह तक लगातार दोपहर और शाम को खेलियों में पानी डालने जाती है. वे रोजाना डेढ़ से दो घंटे तक यहां गोचर में खेलियों में पानी भरने और भजन गाती है.

पीढ़ियों से निभा रही परंपरा
गंगाशहर, भीनासर सहित आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले परिवारों की ये महिलाएं रोजाना शाम चार बजे से समूहों में घरों से पानी से भरी मटकी सिर पर रखकर गोचर भूमि की ओर चल देती हैं. जंगल में कई किलोमीटर अंदर जाकर वहां पशुओं के लिए बनी खेळियों और पक्षियों के लिए रखे पाळसियों में पानी डालती है. प्रचार से दूर पीढिय़ों से चली आ रही इस परंपरा का निर्वाह कर रही है. लंबे चौड़े रेतीले भू-भाग में फैले इस जंगल में हजारों जीव-जंतुओं और पशु-पक्षियों के लिए गर्मी में पीने के पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है.

रंभा देवी बताती है कि यह परंपरा परिवार में पीढिय़ों से चली आ रही है. अब यह संस्कार बहू-बेटियां नई पीढ़ी को भी दे रही हैं. महिलाएं पशु-पक्षियों के लिए पानी पहुंचाती हैं, ताकि कोई जीव प्यास से न मरे. महिलाएं वापसी में पेड़ों की छांव में बैठकर कहानी, कथा, हरजस एवं बातपोशी की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाती हैं.

सिर पर मटकी और जुबां पर पर्यावरण संरक्षण का गीत
आबादी क्षेत्र गोचर से सटा होने से क्षेत्रवासियों का जीव-जंतुओं से नजदीक का नाता है. दर्जनों महिलाओं के दिन की शुरुआत पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए गोचर में पानी पहुंचाने से होती है. सुबह और शाम ढलने पर महिलाओं के समूह सिर पर पानी की मटकियों से गोचर में बनी खेळियों में पानी डालती है. उम्रदराज महिलाएं मटकी सिर पर रखकर ज्यादा आगे नहीं जा पाती तो वे आगे जाने वाली महिलाओं का उत्साहवद्र्धन करती हैं. उनके लौटकर आने तक वहीं मंडली बनाकर बैठ जाती हैं और पर्यावरण संरक्षण के पारंपरिक गीत गाती हैं.

पानी डालने के बाद वापसी में महिलाएं समूह बनाकर गीत गाती हैं, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और पशु-पक्षियों के प्रति उनका स्नेह झलकता है. ‘भाग बड़ो घर आई म्हारी तुलछां, आंगणिये में तुलछा, मंदिर में तुलछां, ‘म्हारो अगलो जन्म सुधारो, पहाड़ां रा बद्रीनाथ, पहाड़ चढऩता म्हारा गोडा दुखे लकड़ ले लो साथ, सोच रही मन म, समझ रही मन म थारो म्हारो न्याव होवे ला सत्संग मं’ आदि गीत गाकर महिलाएं भगवान को रिझाने का भी प्रयास करती हैं.

खबरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!

यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
https://news18.survey.fm/local18-survey

Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj