सिलीगुड़ी में बार डांसर से किया प्यार, देहरादून में उतारा मौत के घाट, आरोपी निकला सेना का अफसर

देहरादून. पुलिस ने एक ऐसी हत्या का खुलासा किया है जिसके तार पश्चिम बंगाल, नेपाल, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड से जुड़े हैं. राजधानी के रायपुर इलाके के सोडा सरोली में मिली युवती के शव की छानबीन में पता चला है कि हत्या का आरोपी इंडियन आर्मी का लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु है. बीते शनिवार देर रात को युवती की हत्या से रायपुर के सोडा सरोली इलाके में सनसनी फैल गई थी. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. पुलिस की जांच में पता चला है कि हत्या का आरोपी जम्मू निवासी रामेंदु है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी रामेंदु देहरादून के क्लेमनटाउन आर्मी कैम्प में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है.
शादीशुदा रामेंदु की शर्मनाक करतूत
- दून पुलिस के अनुसार रामेंदु जब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तैनात था, तब उसकी मुलाक़ात नेपाल मूल की रहने वाली श्रेया से एक नाइट क्लब में हुई.
- श्रेया उसी नाइट क्लब में बार डांसर थी. मुलाकात के बाद श्रेया और रामेंदु को एक दूसरे से प्यार हो गया.
- पुलिस के मुताबिक भारतीय सेना में कर्नल पद पर तैनात रामेंदु पहले से ही शादीशुदा था.
- शादीशुदा रामेंदु इसी वजह से श्रेया के साथ शादी नहीं कर पाया.
- उधर श्रेया अपने आशिक के ऊपर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी.
- पुलिस के मुताबिक शादी के दबाव को लेकर ही आरोपी ने शनिवार को युवती को मौत के घाट उतार दिया.
ब्रांडेड कपड़े, कार के सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
पुलिस को रविवार को सोडा सरोली क्षेत्र में जब शव सूचना मिली जिसपर चोटों के भी निशान थे.पुलिस में हत्या की आशंका जता कर पुरे मामले की तफ्तीश की और इलाके मे लगे सीसीटीवी कैमरों और महिला द्वारा पहने गए ब्रांडेड कपड़ों की मदद से पुलिस ने मामले का खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक महिला कुछ दिन पहले ही सिलीगुड़ी से देहरादून पहुंची थी और जिस ब्रांड के कपड़े महिला ने पहने थे वहीं से पुलिस को आरोपी रामेंदु और महिला का फुटेज मिला. इसके साथ ही वारदात के दिन रोड पर रामेंदु की गाड़ी भी देर रात सीसीटीवी फुटेज में नजर आई है. पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु से पूछताछ की. सख्ती से बचने के लिए रामेंदु ने हत्या की पूरी कहानी पुलिस को बयां कर दी.
पुलिस को ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि पुलिस अब नेपाल मूल की रहने वाली मृतिका श्रेया के परिजनों से भी संपर्क करने जा रही है. युवती सिलीगुड़ी में एक बार डांसर थी. कुंवर का कहना है कि कहीं युवती ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार तो नहीं थी, उस नजरिए से भी जांच की जा रही है. साथ ही सिलीगुड़ी पुलिस से भी श्रेया के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
.
Tags: Brutal crime, Dehradun news, Indian army
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 14:23 IST